हिसार जिले के हांसी में शनिवार को विधायक विनोद भयाना ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विधायक विनोद भयाना ने शहर की समस्याओं पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर हांसी की बहुत बेइज्जती हो चुकी है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों को लेकर जताई नाराजगी विधायक ने कहा कि आवारा पशुओं को लेकर भी रणनीति बनाई जानी चाहिए। शहर के चौकों पर पैसे खर्च करने के बावजूद लाइटें न जलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। काली देवी मंदिर के नजदीक ग्रीन पट्टी के साथ खड़े गंदे पानी और आमटी झील के पास जमा कचरे को लेकर भी सवाल उठाए। आमटी झील के पास घटिया स्तर पर किए गए पेवर ब्लॉक कार्य पर संबंधित अधिकारी को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। समाधान शिविर में हंगामा हुड्डा सेक्टर-6 के लोगों द्वारा किए गए हंगामे का भी विधायक ने संज्ञान लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। बैठक में पुरानी सब्जी मंडी की फड़ का मामला भी उठा। नगर परिषद अधिकारी इस पूरे मामले से अनजान निकले, तो विधायक भयाना ने उन्हें समझाया कि यह क्षेत्र पहले इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने नीलाम किया था, बाद में यह नगर परिषद के अधीन आ गया। बीआई धर्मेंद्र ने कहा कि यह क्षेत्र मार्किट कमेटी के अधीन है, जबकि मार्किट कमेटी सचिव अमित ने इस बात से इनकार किया। विधायक ने मामले को स्पष्ट करने और समाधान निकालने के निर्देश दिए। गलियों के टेंडर जारी की मांग विधायक ने त्रिकोणा पार्क पर लगने वाली चिकन की रेहडिय़ों का मुद्दा उठाया गया। साथ ही दिवाली के दिन शुरू हुए निर्माण कार्य पटेल चौक का काम बंद होने पर विधायक ने जवाब मांगा। बैठक में वार्ड-10 के पार्षद प्रतिनिधि सिंगला ने गलियों के टेंडर जारी करने की मांग की। वहीं वार्ड-6 के पार्षद बलवान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किश्त जारी करने का मुद्दा उठाया।
हांसी की समस्याओं को लेकर विधायक भयाना सख्त:सफाई व्यवस्था और आवारा पशु पर चर्चा, अधिकारियों को दिए निर्देश
3