हिसार जिले के हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने शनिवार को गांव बास में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रामीणों ने एसपी का स्वागत किया। एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन की सुरक्षा है। उन्होंने ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा। नशे की तस्करी पर रखी जा रही नजर वहीं अन्य विभागों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं। एसपी ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर रखने और उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने की अपील की। आपात स्थिति में डायल 112 पर करें संपर्क वहीं गांव में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। अवैध हथियार रखने, नशा करने या आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जा सकती है। आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें। पुलिस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी, जिन पर एसपी ने मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग और सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया।
हांसी के बास में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम:एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अपराध रोकने के लिए गश्त बढ़ाने का आश्वासन
6