हिसार जिले के हांसी में सोमवार को दोपहर एक बस में आग लग गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। वहीं कर्मचारियों से समय रहते आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा घटित होने से टला। ड्राइवर ने धुआं निकलता देख रोकी बस जानकारी के अनुसार हिसार-दिल्ली रोड पर रामायण टोल प्लाजा के पास चलती प्राइवेट बस में आग लग गई। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। जैसे ही बस से धुआं निकलता दिखा, ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। उसने सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया। हिसार से हांसी आ रही थी बस मौके पर फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। बस हिसार से हांसी की तरफ जा रही थी। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने से बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हांसी में चलती प्राइवेट बस में लगी आग:बाल-बाल बचे 40 यात्री, ड्राइवर ने सूझबूझ से समय रहते उतारा
2