हिसार के हांसी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते खेतों में जलभराव का रविवार को विधायक विनोद भयाना जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने भाटला, चैनत सहित आसपास के गांवों का दौरा किया। इस दौरान सिंचाई, बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने मौके पर ही तीन दिनों के भीतर जल निकासी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें जलभराव के कारण बर्बाद हो रही हैं, ऐसे में त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। इलेक्ट्रिक पंप और ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश विधायक ने चैनत गांव के खेतों में स्थापित एचडीपीई पंप हाउस को तुरंत चालू करवाने के आदेश दिए। कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां नई पंप सेट यूनिट्स स्थापित करने को भी कहा। साथ ही बिजली विभाग को निर्देश दिए गए कि खेतों में लगे एच पोल पर तुरंत ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। पाइपलाइन बिछाने और अतिरिक्त पंप सेट लगाने के आदेश जल निकासी को तेज करने के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा भाटला गांव के खेतों से जल निकासी के लिए दो अतिरिक्त इलेक्ट्रिक पंप सेट तुरंत स्थापित करने को कहा गया। किसानों की शिकायत पर कि बारिश से फसलें खराब हो चुकी हैं। विधायक ने भरोसा दिलाया कि स्पेशल गिरदावरी के लिए वे आज ही उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
हांसी में जलभराव से किसानों की फसलें खराब:MLA ने अधिकारियों को दिए 3 दिन में पानी निकालने के निर्देश, मुआवजे का आश्वासन
1