यमुनानगर में आज सुबह सड़क क्रॉस करते समय हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल राम (66) बिहार के रूप में हुई है जोकि अभी अपने परिवार के साथ जम्मू कॉलोनी में रहता था। पुलिस ने मृतक के बेटे रणजीत सिंह की शिकायत पर हाइड्रा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रणजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता सुबह किसी काम से घर से निकले थे। जैसे ही वे कैंप चौक के पास सड़क क्रॉस करने लगे तो रादौर की तरफ से आ रही हाइड्रा मशीन के ड्राइवर ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके पिता सड़क पर गिर गए। इस दौरान उनके सिर में गहरी चोट आई। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणजीत ने बताया की वारदात को अंजाम देने के बाद हाइड्रा मशीन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे गांधी नगर थाना से एसआई शैलेंद्र ने बताया कि गोपाल के बेटे रणजीत सिंह की शिकायत पर हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक हाइड्रा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हाइड्रा मशीन को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाइड्रा की चपेट में आए रिटायर्ड रेलवे कर्मी की मौत:सड़क पर करते हुआ हादसा, ड्राइवर फरार, बेटे की शिकायत पर FIR दर्ज
2