3
लुधियाना| एचवीएम कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करमसर कॉलोनी ने कक्षा छठीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यार्थियों के भाषणों ने दर्शकों और निर्णायकों, दोनों का मन मोह लिया। वहां उपस्थित सभी लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रधान डीपी शर्मा, चेयरमैन दिलबाग सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और स्कूल प्रधानाचार्या ने विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित भी किया और कहा कि सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां प्रभावशाली थीं। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाता है। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।