विश्व युवा दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी से साइकिल रैली और मैराथन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने निवास स्थान ओक ओवर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. युवाओं में नशे और HIV के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से मैराथन का आयोजन किया गया है.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और विधायक हरीश जनारथा भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. ऐसे में उन्हें सामाजिक बुराइयों से दूर रखने और सजग रहने के लिए इस तरह की मैराथन का आयोजन बेहद आवश्यक है.
मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशे से बचने का संदेश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशे से बचने का संदेश दिया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ने दिल्ली हाई कमान से तलब करने की खबरों को नकारते हुए कहा कि उनका फिलहाल कोई दिल्ली दौरा नहीं है. यह केवल अखबारों की सुर्खियां हैं. संगठन के गठन का फैसला हाई कमान के क्षेत्राधिकार में है और हाई कमान अपने हिसाब से शीघ्र फैसला करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का फैसला पाइपलाइन में है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के राहुल गांधी के आरोपों को सही करार दिया और कहा कि इसकी चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए. दिल्ली में इंडिया गठबंधन ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है और विपक्ष को आवाज उठाने का अधिकार भी है.
पर्यावरण बदलाव के कारण अत्यधिक बारिशें हो रही
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष के बिना स्वस्थ लोकतंत्र नहीं हो सकता, लेकिन केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाकर लोकतंत्र की मर्यादाओं की हत्या कर रही है. वहीं प्रदेश में हो रही अत्यधिक बारिश और पेड़ गिरने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण बदलाव के कारण अत्यधिक बारिशें हो रही हैं.
इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने बात की है और पर्यावरण में आए बदलाव के अध्ययन के लिए केंद्र से टीम भी भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. बरसात के मौसम में पेड़ गिरना और भूस्खलन होना आम बात है, लेकिन लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए.
हिमाचल प्रदेश में युवा दिवस पर नशे के खिलाफ मैराथन, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये संदेश
14