हिमाचल में शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद कुछ स्कूल लेक्चरर (न्यू) छठी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को नहीं पढ़ा रहे। शिक्षा विभाग ऐसे स्कूल लेक्चरर पर कार्रवाई की तैयारी कर चुका है। विभाग ने आज (गुरुवार को) इस संदर्भ में एक ऑर्डर जारी किए है। इन आदेशों में सभी डिप्टी डायरेक्टर को 2 दिन के भीतर शिक्षा निदेशालय को ऐसे लेक्चरर के नाम भेजने को कहा गया, जो छठी कक्षा से लेकर बच्चों को नहीं पढ़ा रहे। डिप्टी डायरेक्टर से रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग इन टीचरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाएगा। 23 जुलाई को जारी हुए थे आदेश इससे पहले शिक्षा विभाग ने 23 जुलाई को आदेश जारी किए थे। इन आदेशों में विभाग ने साफ किया कि न्यू स्कूल लेक्चरर को छठी से 12वीं तक पढ़ाएंगे। इससे पहले तक स्कूल लेक्चरर केवल 11वीं और 12वीं कक्षा को ही पढ़ाते रहे हैं। छठी से 10वीं कक्षा तक टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) पढ़ाते रहे हैं। आरएंडपी में छठी से लेकर पढ़ाने का प्रावधान शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को बदल दिया है। अब स्कूल लेक्चरर भी भी छठी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाएंगे। इसका प्रावधान बाकायदा इनके भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में किया जा चुका है। फिर भी कुछ स्कूल लेक्चरर इसका विरोध कर रहे हैं। अब शिक्षा विभाग ने आदेश न मानने वाले टीचरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए है।
हिमाचल में स्कूल लेक्चरर पर कार्रवाई की तैयारी:छठी-12वीं तक नहीं पढ़ाने वालों पर गिरेगी गाज; डिप्टी डायरेक्टर से 2 दिन में मांगे नाम
8