हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तीनों जगह यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है। इसके बाद आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। इससे कुछ देर के लिए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शिमला के चक्कर स्थिति डिस्ट्रिक कोर्ट को करीब 11.35 बजे एक कोर्ट की ईमेल आईडी पर धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया। यहां कई कर्मचारियों को भागते हुए देखा गया। इससे कुछ देर के लिए कर्मचारी और वकील दहशत में नजर आए। देखें शिमला कोर्ट में मची अफरा तफरी के 2 PHOTO… नाहन कोर्ट को भी खाली कराया उधर, नाहन शहर में कोर्ट कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब सेशन जज मेल पर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद कोर्ट परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया। पुलिस अब मौके पर पहुंचकर कोर्ट परिसर में बम खोज रही है। कुल्लू कोर्ट में भी कर्मचारियों में हड़कंप वहीं कुल्लू में भी सुबह के वक्त कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। तीनों जगह पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से बम को तलाश रही है। इससे पहले इन दफ्तर-कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी इससे पहले हिमाचल के मुख्य सचिव कार्यालय, हिमाच हाईकोर्ट, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी डीसी ऑफिस को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
हिमाचल में 3 डिस्ट्रिक-कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:शिमला, कुल्लू और नाहन कोर्ट खाली कराए; कर्मचारियों-वकीलों में दहशत, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
3