हिसार जिला स्तरीय खेल महाकुंभ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन महावीर स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जीनियस हाई स्कूल गांव खेड़ी बरकी की 10वीं कक्षा की स्टूडेंट अनिशा सुपुत्री बलवान सिंह ने 73 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनिशा की उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल में पहुंचने पर अनिशा का जोरदार स्वागत किया गया और बधाई दी गई। फरीदाबाद की प्रतियोगिता में करेगी प्रतिनिधित्व अनिशा अब 15 से 17 जुलाई तक फरीदाबाद में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। उनकी उपलब्धि पर जीनियस हाई स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र सेठी और समस्त स्कूल स्टाफ ने अनिशा को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अनिशा की मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य समेत स्कूल स्टाफ ने दी शुभकामनाएं प्राचार्य नरेंद्र सेठी ने कहा कि अनिशा ने अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। हमें विश्वास है कि वह राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और जिले का गौरव बढ़ाएगी। स्कूल स्टाफ ने भी अनिशा को प्रोत्साहित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कोच-टीचरों को दिया सफलता का श्रेय अनिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, टीचरों और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्कूल और गुरुजनों की आभारी हूं। जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। अनिशा की इस सफलता ने अन्य स्टूडेंट को भी खेल और पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है।
हिसार की अनिशा ने जिला स्तरीय खेल में जीता स्वर्ण:ताइक्वांडो में 73 किलो वर्ग में दिखाया दम, राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग
3