हिसार में दंडूर गांव के पास शुक्रवार दोपहर को दिल्ली-सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर बाइक से टकरा गया। कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक दिल्ली-सिरसा रोड़ पर जा रहा था। जैसे ही वह दंडूर गांव के समीप पहुंचा, पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रहा एक भारी कंटेनर उसे ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान कंटेनर बेकाबू होकर बाइक से टकरा गया और युवक कंटेनर के नीचे आ गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक वाहन छोड़कर फरार हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने जब घायल युवक को देखा, तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल हिसार भेज दिया है। हालांकि, मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। कंटेनर चालक के फरार होने के चलते उसकी तलाश भी शुरू कर दी गई है।
हिसार में एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत:कंटेनर ने मारी टक्कर, ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा; ड्राइवर फरार
9