हिसार में कुलदीप बिश्नोई आज दिखाएंगे ताकत:भजनलाल के गढ़ आदमपुर में मनाएंगे जनहित दिवस, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजेंगे

by Carbonmedia
()

हरियाणा में हिसार की आदमपुर विधानसभा में आज कुलदीप बिश्नोई अपने जन्मदिन पर ताकत दिखाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कुलदीप बिश्नोई अपने जन्मदिन पर इतना बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं। इससे पहले ताकत दिखाने के लिए पूर्व सीएम भजनलाल की जयंती (6 अक्टूबर) पर कार्यक्रम होते आए हैं। हिसार के आदमपुर में भजनलाल की पुरानी आढ़त की दुकान के सामने जनहित दिवस समारोह रखा गया है। समारोह अब से कुछ ही देर में शुरू होगा। इस कार्यक्रम में चौधरी भजनलाल परिवार से जुड़े व्यक्ति, नेता और वर्कर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को आगामी चुनाव के लिए बिश्नोई परिवार की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम में भजन ग्लोबल इम्पैक्ट फाउंडेशन की ओर से बाढ़ग्रस्त प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भी भेजी जाएगी। इस बार हिसार के कई इलाकों में भी जलभराव का संकट झेला है। इसको लेकर बिश्नोई परिवार ने सादगी पूर्ण रूप से कुलदीप बिश्नोई का जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है। पोस्टर पर नायब-खट्टर-बड़ौली की फोटो, समारोह में कोई अतिथि नहीं
इस कार्यक्रम में आदमपुर और आसपास के लोगों को निमंत्रण दिया गया है। सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए जो पोस्ट डाली हैं, उसमें सबसे बड़ी तस्वीर भजनलाल की है। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की फोटो भी हैं। हालांकि इनमें से इस कार्यक्रम में कोई नहीं आ रहा है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी में कार्यक्रम होंगे
भव्य बिश्नोई ने बताया कि चौधरी कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर आदमपुर मंडी दुकान नंबर 107 पर ‘जनहित दिवस समारोह’ होगा। हरियाणा सहित राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में चौधरी कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर साथी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। राज्य में भारी बारिश से जलभराव होने के चलते किसानों एवं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसलिए सादगीपूर्ण ढंग से समारोह मनाएंगे। जानिए वो बड़ी वजहें, क्यों बिश्नोई परिवार ताकत दिखा रहा…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment