हिसार में आज डीएपी व यूरिया खाद की अवैध स्टॉकिंग और कालाबाजारी शिकायत के बाद देर शाम सीएम फ्लाइंग ने रेड की। रेड खेड़ी चौपटा और राखी शाहपुर में की गई है। शाम को खेड़ी चौपटा क्षेत्र में तीन दुकानों पर रेड हुई। इस टीम में सब इंस्पेक्टर सुनैना, एएसआई सुरेंद्र सिंह, चालक विजय, कृषि विभाग से गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ. प्रियंका और अधिकारी अरुण कुमार शामिल रहे। सबसे पहले टीम ने बरवाला रोड स्थित श्योराण ट्रेडिंग कम्पनी की दुकान पर छापा मारा। दुकान मालिक सतबीर निवासी खेड़ी जालब मौके पर मौजूद मिले। टीम ने दुकान और गोदाम की गहन जांच की, लेकिन वहां डीएपी और यूरिया खाद का कोई स्टॉक नहीं पाया गया। दुकान का लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर जांच के दौरान सही पाया गया। इसके बाद श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी खेड़ी चौपटा का निरीक्षण किया गया। दुकान मालिक रणबीर निवासी भैणी अमीरपुर दुकान पर मौजूद मिला। कृषि विभाग ने दुकान का लाइसेंस व स्टॉक का मिलान किया। 250 बैग डीएपी खाद मौके पर पाए गए, जो पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक से मेल खाते थे। लेकिन 1175 यूरिया बैग की वास्तविक मौजूदगी और पीओएस मशीन में दर्ज 1651 बैग के बीच अंतर पाया गया। दुकान मालिक को नोटिस जारी
इस अनियमितता पर निरीक्षक डॉ. प्रियंका ने दुकान मालिक को नोटिस जारी किया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तीसरे चरण में टीम ने गांव राखी शाहपुर स्थित श्रीराम खाद भंडार का निरीक्षण किया। दुकान मालिक रामबीर जांगड़ा निवासी राखी शाहपुर मौके पर मिला। निरीक्षण के दौरान 1095 बैग डीएपी और 1015 यूरिया के बैग मौके पर मिले, जिनका मिलान पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक से सही पाया गया। टीम की यह कार्रवाई रात करीब साढ़े आठ बजे तक चली। सब इंस्पेक्टर सुनैना ने दुकानदारों को स्टॉक में पारदर्शिता बनाए रखने और नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी। उनका कहना है कि खाद की कालाबाजारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिसार में खाद की कालाबाजारी पर सीएम फ्लाइंग की रेड:यूरिया स्टॉक में गड़बड़ी मिली, दुकानदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
1