हिसार में नारनौंद थाना पुलिस ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नारनौंद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने खिलाड़ियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि नशा न सिर्फ व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। नशे की वजह से युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। काउंसलिंग से नशे से मुक्ति पाना संभव थाना प्रभारी ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के किशोर भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे की पूर्ति के लिए कई युवा चोरी और लूटपाट जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ना कठिन है, लेकिन असंभव नहीं। समाज का साथ, परिवार का विश्वास और सही काउंसलिंग से कोई भी व्यक्ति नशे से मुक्त हो सकता है। बलवान सिंह ने ग्रामीणों से नशे में फंसे युवाओं की पहचान कर उन्हें मुख्यधारा में लाने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
हिसार में पुलिस ने स्कूल में चलाया नशा मुक्ति अभियान:खिलाड़ियों से की बातचीत, SI बोले-युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे
3