हरियाणा के हिसार में पूर्व इनेलो नेता एवं हिसार संघर्ष समिति के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने रिमांड के दौरान कई खुलासे किए हैं। श्योराण ने बताया कि वह अकेला ब्लैकमेलिंग नहीं करता था बल्कि यह पूरा गिरोह था जिसमें कई पत्रकार भी शामिल थे। पुलिस ने आज पत्रकारों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। पुलिस पत्रकारों से अलग-अलग ढंग से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा रिमांड के दौरान जितेंद्र श्योराण ने और भी जगहों से अवैध वसूली बात कबूल की है। तोशाम रोड स्थित कॉलोनाइजरों से भी लाखों रुपए वसूली की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पुलिस इसके अलावा जितेंद्र श्योराण के बैंक खातों, कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है। जितेंद्र श्योरण को कोर्ट ने शुक्रवार को 2 दिन के रिमांड पर भेजा था। कल रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा। कॉलोनाइजर से अवैध वसूली के बाद नजरों में आया
बताया जा रहा है तोशाम रोड पर एक कॉलोनी काटी जा रही है। जितेंद्र श्योराण ने कॉलोनाइजर की कमजोर कड़ियों का पता लगाया और दबाब बनाना शुरू कर दिया था। इस कॉलोनी में कई सफेदपोश नेता पार्टनर हिडन पार्टनर हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर ने बदनामी के डर से जितेंद्र श्योराण को बड़ी रकम अवैध वसूली में दी थी। इसके बाद मामला ऊपर तक पहुंचा था और जितेंद्र श्योराण पर नजर रखी जा रही है। इसके बाद तमस बार एंड रेस्टोरेंट मालिक से जब अवैध वसूली का प्रयास किया तो पुलिस ने नोटों के बंडल के साथ ही जितेंद्र श्योराण को दबोच लिया। जानिए क्या है पूरा मामला..कैसे पकड़ में आया जितेंद्र श्योराण
8 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा गया : हिसार में 10 जून मंगलवार देर शाम पुलिस की सीआईए टीम ने पूर्व इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोप था कि उसने सेक्टर 9-11 स्थित तमस बार संचालक से अवैध कब्जों पर शिकायत वापस लेने व मुंह बंद रखने के लिए 50 लाख रुपए डिमांड की थी। सीआईए को जितेंद्र श्योराण के ऑफिस से 8 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी। सीआईए की ओर से की गई कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बार संचालक पर दबाब बनाया, खबरें छपवाई : हिसार के सेक्टर 9-11 में तमस बार एवं होटल बना है। आरोप है कि इस बार की एंट्री एचएसवीपी की जमीन पर बनाई गई है। इसका पता चलने पर इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने प्रदर्शन किया था और मीडिया में प्रेसनोट भी जारी किया था। यहीं नहीं जितेंद्र श्योराण ने इस मामले में होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को शिकायत दी थी। उसने होटल संचालकों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। एचएसवीपी की ईओ ने निरीक्षण किया : इसके बाद HSVP की संपदा अधिकारी (ईओ) ने मौके का निरीक्षण किया था। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में होटल मालिक को नोटिस भी दिया था और अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद होटल संचालक ने मामला सुलझाने को जितेंद्र श्योराण से बात की थी। आखिर शिकायत वापस लेने कर एवज में जितेंद्र श्योराण ने होटल संचालक से 50 लाख रुपए की डिमांड की, ताकि कोई कार्रवाई न हो। डील तय होने पर देने गए थे 8 लाख रुपए : इसके बाद मंगलवार शाम को जितेंद्र श्योराण की होटल संचालक से 8 लाख रुपए में डील तय हुई थी। प्रॉपर्टी डीलर राजबीर होटल संचालक साहिल अग्रवाल से 8 लाख रुपए लेकर मंगलवार रात करीब 10 बजे जितेंद्र श्योराण के घर सेक्टर 9-11 पहुंचा। राजबीर ने एक थैले में रुपए डाले हुए थे। जब राजबीर ने रुपयों से भरा थैला जितेंद्र श्योराण को थमाया तो उसी समय CIA इंस्पेक्टर पवन टीम टीम मौके पर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया।
हिसार में पूर्व इनेलो नेता ब्लैकमेलिंग में फंसा:गिरोह के सदस्यों का पता लगा रही पुलिस, कल पूरा होगा रिमांड, पत्रकारों को नोटिस थमाए
18