हिसार जिले के नारनौंद स्थित मुथूट फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार पर सोमवार शाम हमला हुआ। संदलाना गांव के अमित शाम 6:30 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे थे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार के शीशे तोड़ दी धमकी जानकारी के अनुसार बुडाना गांव के पास एक सफेद स्कोडा कार से आए युवकों ने उनकी वरना कार को रोक लिया। कार से उतरे तीन-चार युवकों ने लोहे की रॉड से अमित पर हमला किया। हमले में उनकी दाहिनी कलाई और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़े और जान से मारने की धमकी दी। अमित के साथी दिनेश ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। तीन को पकड़ा, एक फरार पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में जींद के नरवाना रोड के प्रदीप, रामनगर के सुमित और रधाना के सखविंद्र शामिल हैं। जुलानी गांव का सूर्या फरार हो गया। आरोपियों की स्कोडा कार पर नंबर प्लेट छिपाने के लिए काली टेप लगी थी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने अमित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी रवि के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
हिसार में मुथूट फाइनेंस मैनेजर पर हमला:कार रोककर बिंडे से किया वार, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक साथी फरार
8