हिसार में युवक पर दो भाइयों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने थाना बास में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बास खुर्द गांव निवासी संदीप उर्फ बच्ची पर उसी के गांव के दो भाइयों ने हमला कर दिया। घटना 29 जुलाई की रात की है। संदीप अपने दोस्त प्रवीण और धर्मेन्द्र के छोटे भाई जितेन्द्र उर्फ मिठावा के साथ गांव के श्मशान घाट के पास शराब पी रहा था। रात करीब 10 बजे उसने धर्मेन्द्र को फोन कर बुलाया। धर्मेन्द्र अपनी आई-20 गाड़ी लेकर बडाला रोड स्थित ठेके के पास पहुंचा। वहां संदीप, प्रवीण और जितेन्द्र भी आ गए। संदीप का आरोप है कि वहां उसकी धर्मेन्द्र से किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात झगड़े में बदल गई। इसी दौरान धर्मेन्द्र और जितेन्द्र ने मिलकर लोहे के हथियार से उस पर हमला कर दिया। उन्होंने उसके सिर, नाक और कमर पर वार किए। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। दोनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। संदीप अपने दोस्त प्रवीण के साथ मौके से भागा
पिटाई के बाद संदीप अपने दोस्त प्रवीण के साथ मौके से अपनी गाड़ी में निकल गया। अगले दिन उसने पुलिस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया। सिविल अस्पताल हांसी में कराए गए मेडिकल में संदीप को तीन चोटें लगी पाई गईं। डॉक्टर ने सभी चोटों को ब्लंट बताया है। मामले की जांच कर रहे एसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत, मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों धर्मेन्द्र और जितेन्द्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 126(2), 351(3), और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
हिसार में युवक पर दो भाइयों ने हमला किया:शराब पीने के दौरान बहस हुई, लोहे की रॉड से पीटा
2