हरियाणा के हिसार में शराब ठेके के विरोध को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। गांव निवासी विजेंद्र सिंह को शराब ठेके का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। ग्रामीणों के मुताबिक, डोभी गांव में कन्या गुरुकुल की मौजूदगी के कारण सालों से शराब की बिक्री पर रोक है। अब खारिया गांव के राजेंद्र द्वारा स्कूल के पास शराब ठेका खोलने की कोशिश की जा रही है। डोभी और खारिया गांव एक-दूसरे के नजदीक स्थित हैं। विजेंद्र सिंह ने बताया कि जब उन्होंने प्रस्तावित शराब ठेके का विरोध किया, तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में रविवार को क्षेत्र के किसानों ने एकजुट होकर बालसमंद पुलिस चौकी में मीटिंग की। किसान कमेटी ने पुलिस चौकी प्रभारी को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बालसमंद पुलिस चौकी प्रभारी शेषकरण ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिसार में शराब ठेके का विरोध:विरोध करने वाले को मिली जान से मारने की धमकी, किसानों ने SHO से की शिकायत
1