13
नो-हैंडशेक विवाद पर सौरव गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है, जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष पद की रेस में हैं.. बीते रविवार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 2 शिकायत भी दर्ज करवा चुका है, एक मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ और एक भारतीय टीम के खिलाफ.
सौरव गांगुली ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “आपको यह सवाल कप्तान (सूर्यकुमार यादव) से पूछना चाहिए कि उन्होंने क्या किया और क्यों किया. मेरा इससे दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. मुझे इस सवाल का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है.”
अपडेट जारी है…