हैदराबाद में नकली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या हुई 6, पुलिस ने 3 शराब ठेके किए सील

by Carbonmedia
()

हैदराबाद के कूकटपल्ली क्षेत्र में नकली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इस घटना से स्थानीय समुदाय में दहशत फैल गई है. मृतकों की पहचान स्वरूप (56), तुलसीराम (47), चकली बोज्जय्या (55), नारायणम्मा (65), मोनिका (25) और नारायण के रूप में हुई है. ये सभी एचएमटी हिल्स अंतर्गत सायचरण कॉलोनी के निवासी थे.
यह घटना तब शुरू हुई जब 7 जुलाई की शाम को कूकटपल्ली, बालानगर, हैदरनगर, शमशीगुडा और भाग्यनगर कॉलोनी के स्थानीय शराब ठेकों पर कई लोगों ने शराब का सेवन किया. अगले दिन सुबह से कई लोगों को उल्टी, दस्त और लो ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभावित व्यक्तियों को कूकटपल्ली के रांदेव राव अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से कुछ को निम्स और गांधी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. 
हिरासत में 5 संदिग्धनकली शराब के सेवन से कुल 19 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है, जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. आबकारी और पुलिस विभाग ने पांच संदिग्धों – नागेश गौड़, बी. श्रीनिवास गौड़, टी. श्रीनिवास गौड़, टी. कुमार गौड़ और लीगल रमेश को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही तीन शराब ठेकों को सील कर दिया गया है और 600 लीटर नकली शराब जब्त की गई है. शराब के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है. 
आबकारी मंत्री ने क्या कहा ?आबकारी मंत्री जूपल्ली कृष्णाराव ने निम्स में भर्ती मरीजों का हाल जाना और बेहतर इलाज के डॉक्टरों को निर्देश दिए. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
कूकटपल्ली पुलिस स्टेशन में इस घटना के संबंध में कई मामले दर्ज किए गए हैं. मृतक सीताराम की पत्नी अनिता और स्वरूप के बेटे प्रेमानंदचारी ने नकली शराब को मौत का कारण बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से इसकी जांच कर रहे हैं ताकि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जा सके.
ये भी पढ़ें: 
’75 वर्ष के बाद व्यक्ति को दूसरों को अवसर देना चाहिए’, मोहन भागवत ने क्यों कहा ये

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment