अमृतसर| होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल में एलबर्ट बैरी मेमोरियल रचनात्मक लेख प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता आईसीएसई बोर्ड द्वारा हर साल करवाई जाती है। इस बार भी इसे राष्ट्रीय स्तर पर कई स्कूलों में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य आईसीएसई बोर्ड के सचिव एलबर्ट बैरी की स्मृति को सम्मान देना था। प्रतियोगिता में श्रेणी द्वितीय के अंतर्गत 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुबह 9:30 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में छात्रों को डेढ़ घंटे का समय दिया गया। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर चार विकल्पों में से किसी एक पर 500 से 750 शब्दों में लेख लिखना था। स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा विक्रम सेठ ने आयोजकों और प्रतिभागियों को एलबर्ट बैरी के योगदान की जानकारी दी गई।
होली हार्ट स्कूल में एलबर्ट बैरी मेमोरियल लेख प्रतियोगिता
6