होशियारपुर में आज तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई। जबकि 4 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मुकेरियां में पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुआ। मुकेरियां के भट्ठियां राजपूता गांव निवासी राकेश कुमार अपनी पत्नी अंजू बाला और 4 साल के बेटे के साथ पठानकोट से लौट रहे थे। मसाहपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में राकेश और अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। उनका 4 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत मुकेरियां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एसआई प्रीतपाल सिंह ने बताया कि राकेश अपने परिवार के साथ ससुराल से वापस आ रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
होशियारपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी:दंपती की मौत, 4 वर्षीय बेटा गंभीर घायल; ससुराल से लौट रहे थे, ड्राइवर फरार
1