संसद के मानसूत्र सत्र की शुरुआत से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल होगी या नहीं, इस सवाल पर पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. यूपी के संभल में न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में संजय सिंह ने ये बात कही.
बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री होने पर क्या बोले?
आप सांसद ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने के नीतीश कुमार की सरकार के ऐलान पर उन्होंने कहा, “एक होता है ओरिजनल काम और एक होता है नकल करने वाला काम. असल काम तो आम आदमी पार्टी और अरविंज केजरीवाल का है. बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा फ्री, इलाज फ्री, जब हम कहते थे तो ये लोग हमारा विरोध करते थे. अब हमारी नकल कर रहे हैं. ये अच्छी बात है, कम से कम लोगों का फायदा होना चाहिए.”
19 जुलाई को INDIA गठबंधन की बैठक में AAP शामिल होगी या नहीं? संजय सिंह ने क्लियर किया स्टैंड
1