वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत 18 जुलाई से हुई थी. इसमें भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच रविवार, 20 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है. शिखर धवन, इरफान और यूसुफ पठान समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने इस मैच का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है, इसी कारण अब इस मैच को नहीं करवाया जाएगा. अब WCL ने स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच को क्यों रद्द करना पड़ा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बहुत खस्ता हालत में जा पहुंचे थे. ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद WCL के आयोजकों ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच बुक करने का कारण बताते हुए कहा कि एक हालिया वॉलीबॉल मैच और आगामी हॉकी मैच के कारण उन्होंने ऐसा फैसला लिया.
WCL ने X के माध्यम से बताया, “WCL में हमारी पूरी टीम क्रिकेट से अत्यंत प्रेम करती रही है. हम सिर्फ फैंस को अच्छे और यादगार पल देना चाहते हैं. हमने यह सुनने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाक मैच को बुक किया कि जल्द पाकिस्तानी हॉकी टीम भारत आने वाली है, वहीं हाल ही में हुए एक वॉलीबॉल मैच में दोनों देशों की टीम आमने-सामने आई थीं. हम सिर्फ फैंस को कुछ अच्छी यादें देना चाहते थे.”
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने अनजाने में दिग्गजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी. WCL ने पुष्टि करके बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द किया जा रहा है. आपको याद दिला दें कि WCL के पिछले सीजन में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
WCL 2025 में भारत का शेड्यूल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ ही खेलना था, लेकिन अब उसे रद्द किया जा चुका है. टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तान युवराज सिंह के अलावा इरफान पठान, यूसुफ पठान, वरुण एरॉन और हरभजन सिंह को भी शामिल किया गया. इंडिया चैंपियंस अपना दूसरा मैच 22 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका, 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, 27 जुलाई को इंग्लैंड और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज से मैच होगा.
यह भी पढ़ें:
क्या भारत की महिला क्रिकेट टीम में खेल सकती हैं ट्रांस वुमन अनाया बांगर? जानें इसे लेकर ICC का नियम
2 महीने पहले युद्ध जैसी थी स्थिति, ऑपरेशन सिंदूर भी हुआ, फिर क्यों रखा भारत-पाकिस्तान मैच? WCL ने दिया जवाब
2
previous post