भास्कर न्यूज | लुधियाना जिला प्रशासन के निर्देशों पर तेजी से अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष चिकित्सा शिविर लगाए हैं। सिविल सर्जन डॉ. रमांदीप कौर के नेतृत्व में कुल 21 मेडिकल टीमें, जिनमें 9 शहरी और 12 ग्रामीण क्षेत्रों में, तैनात की गई हैं। डॉ. कौर ने बताया कि विभाग की टीमें 24 घंटे अलर्ट पर हैं और जरूरी चिकित्सा सेवाएं, ओआरएस पैकेट, सुरक्षित पेयजल और स्वास्थ्य सलाह गांव-गांव पहुंचा रही हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे कोई भी लक्षण नज़र आते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य शिविर से संपर्क करें। आपातकाल की स्थिति में जिला स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष 0161-2444193, पंजाब हेल्पलाइन 104, एम्बुलेंस सेवा 108 पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ. कौर ने कहा कि इस समय विशेष सतर्कता बरतनी ज़रूरी है। उबला या क्लोरीन युक्त पानी ही पिएं, खाना ढक कर रखें और सड़ा-गला भोजन न खाएं, हाथ साबुन से धोएं, खासकर खाने से पहले और शौचालय के बाद, बाढ़ के पानी में उतरते समय दस्ताने और बूट पहनें, मच्छरदानी के नीचे सोएं और पूरे कपड़े पहनें, घर के आसपास जलभराव और गंदगी न होने दें। उन्होंने ये भी कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। विभाग स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और समय-समय पर जरूरी अपडेट्स दिए जाएंगे। जनता से अनुरोध है कि सहयोग करें, सुरक्षित रहें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करें।
21 मेडिकल टीमें की तैनात, विशेष शिविरों में मिल रही चिकित्सा सेवाएं
2