भास्कर न्यूज| जालंधर सिटी में 26 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए भार्गव कैंप, किशनपुरा, अबादपुरा में साइट को देखने को सर्वे किया है, लेकिन अभी साइट को फाइनल नहीं किया है। इस हफ्ते में फिर से चयनित साइटों का दौरा किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल होगा। नई इमारत के निर्माण का बजट सरकार से मिलेगा। सेहत विभाग के सिटी में राजन कॉलोनी, कबीर विहार, अलावलपुर, रसूलपुर, बिलगा, तल्हन, काजी मंडी, मकसूदां, गढ़ा, धन्नोवाली, बस्ती दानिशमंदां, गांधी नगर, दकोहा, नागरा, जमशेर खास समेत 66 आयुष्मान आरोग्य केंद्र बने हैं। वैसे पहले ये सभी आम आदमी क्लीनिक बने थे, लेकिन केंद्र सरकार की सख्ती के बाद आम आदमी क्लीनिक के नाम बदल दिए हैं, और आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाए। अब 26 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे। हालांकि नए आरोग्य केंद्र को लेकर चंडीगढ़ से ऑनलाइन मीटिंग में रिपोर्ट ली जा रही है कि कितनी साइट का चयन हो चुका है। इसलिए सेहत विभाग की टीम हर रोज साइट देखने के लिए पहुंच रही है। इसमें देखा जा रहा कि जिस एरिए में आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनेगा। वहां पर सीवर के पानी निकासी सही होनी चाहिए। वहीं पानी की अपूर्ति भी बेहतर होनी चाहिए, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता ने कहा कि सिटी में 26 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे। जल्द साइट फाइनल की जाएगी।
26 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे, सर्वे शुरू
8