Bihar Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आगामी बिहार दौरा टल गया है. चुनावी वर्ष में राहुल गांधी पांचवीं बार बिहार दौरे पर 27 मई को आने वाले थे. कांग्रेस का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन प्रस्तावित था. राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित करने नालंदा आने वाले थे. बिहार की 36 प्रतिशत जनसंख्या EBC यानी अति पिछड़ी कैटेगरी में आती है.
चुनावी वर्ष में कांग्रेस की नजर ईबीसी वर्ग पर है. ईबीसी को साध कर कांग्रेस जनाधार बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस ने फिलहाल अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. सम्मेलन स्थगित करने का कारण कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था नहीं होना बताया गया. राहुल गांधी के दौरे की तारीख तय हो गई थी. कार्यक्रम के लिए नालंदा का चयन भी हो गया था. हॉल की व्यवस्था नहीं होने से सम्मेलन को टालना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक अब नई तारीख तय की जाएगी.
अब इस तारीख को बिहार आ सकते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी जून के पहले सप्ताह बिहार दौरे पर आ सकते हैं. सम्मेलन के लिए पहले हॉल की बुकिंग की जाएगी. हॉल की व्यवस्था होने के बाद नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एक्टिव मोड में है.
जनाधार पुनर्जीवित करने की कोशिश में कांग्रेस
वरिष्ठ नेताओं का लगातार बिहार दौरा कराया जा रहा है. राहुल गांधी के जरिए कांग्रेस जनाधार को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगी हुई है. पिछली बार कांग्रेस नेता 15 मई, 2025 को दरभंगा दौरे पर आए थे. दरभंगा दौरे से बिहार की सियासत गर्म हो गई थी. राहुल गांधी ने प्रशासन पर कार्यक्रम के लिए इजाजत नहीं देने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता को रोके जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया था. सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष में जमकर वार पलटवार हुए थे.
ये भी पढ़ें- 350 करोड़ रुपए की लागत से बदलेगी जमालपुर रेल कारखाने की तस्वीर, मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान