13
अमृतसर| मां ज्वाला जी लंगर समिति अमृतसर एवं नोएडा (यूपी) की तरफ से सभी भक्तों के सहयोग से 29वां विशाल भंडारा लगाने के लिए राशन से भरा सामग्री का ट्रक गेट खजाना से रवाना किया गया। समिति की ओर से 2 अगस्त तक यह लंगर ज्वाला जी हिमाचल प्रदेश में चलेगा।इस अवसर पर प्रदीप चोपड़ा, अजय चोपड़ा लवली, नरिंदर मेहरा, नकुल चोपड़ा, मानव चोपड़ा, तरुण चोपड़ा, मोहित चोपड़ा, मोहित मेहरा, साहिल सेठ, मनी मल्होत्रा, रमन मल्होत्रा, सन्नी, जसबीर सिंह, विवेक कपूर मौजूद थे।