भास्कर न्यूज | जालंधर स्वास्थ्य विभाग ने को जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक की। बैठक जिला समुचित प्राधिकरण-सह-सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें 4 नए अल्ट्रासाउंड स्कैन केंद्रों के पंजीकरण और 3 स्कैन केंद्रों के नवीनीकरण के अनुरोधों पर विचार किया। चारों नए स्कैन केंद्रों के दस्तावेज जांचने के बाद उन्हें मंजूरी दे दी गई। वहीं, नवीनीकरण के लिए आए तीन अनुरोधों में से दो को मंजूरी दी गई, जबकि एक केंद्र का मामला दस्तावेज अधूरे होने के कारण विचाराधीन रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल ने कहा कि जिले में पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जा रहा है। लिंगानुपात में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाना या कराना गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अल्ट्रासाउंड स्कैन केंद्रों की नियमित जांच की जा रही है। इस मौके पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता, सहायक जिला न्यायवादी गगनदीप, समाजसेवी परवीन अबरोल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनवर शूर, एनजीओ हैमको चैरिटेबल ट्रस्ट से शांत कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
3 स्कैन केंद्रों के नवीनीकरण में से 2 को मंजूरी, एक के दस्तावेज अधूरे होने से रखा लंबित
7