5
लुधियाना| हंबड़ां रोड का निर्माण 2022 में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने करीब 5 करोड़ की लागत से किया था। यहां साइडों में इंटरलॉकिंग टाइलें भी लगाई गई, परंतु पानी की निकासी का सही प्रबंध नहीं किया गया। अब एक दिन पहले हुई बारिश के बाद ये सड़क टूटना शुरू हो चुकी है। इस सड़क की मियाद 5 साल तक की है। लेकिन पानी की निकासी न होने की सूरत में ये सड़क तीन साल में ही बुरी तरह से उखड़ चुकी है। बुधवार को भी सड़क पार पानी जमा दिखा और लोग परेशान नजर आए।