जिम्बाब्वे में खेली जा रही ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए एक समय न्यूजीलैंड ने सिर्फ 70 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) 57 गेंद नाबाद 75 रन और बेवन जैकब्स (Bevon Jacobs) 30 गेंद नाबाद 44 रन से शतकीय साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. फिर गेंदबाजी में मैच हेनरी (Matt Henry) और जैकब डफी (Jacob Duffy) छा गए. दोनों ने 3-3 विकेट झटके.
मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंद में 35 और जॉर्ज लिंडे ने 20 गेंद में 30 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन दोनों दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके.
ऐसी रही पूरी मैच की कहानी
पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टिम सीफर्ट 22, डेवोन कॉन्वे 09, डेरिल मिचेल 05, मिचेल हे 02 और जेम्स नीशम खाता खोले बिना ही आउट हो गए. 9.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 70 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद टिम रॉबिन्सन ने 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 75 रनों की गेम चेंजिंग पारी खेली. उनका साथ बेवन जैकब्स ने खूब दिया. वह 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 44 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों ने 103 रनों की साझेदारी की.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तेजी से रन बनाए. रुआन डी प्रिटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) ने 17 गेंद में 6 चौकों की मदद से 27 और रीजा हेड्रिक्स ने 12 गेंद में 16 रन बनाए. दोनों के आउट होते ही मिडिल ऑर्डर बिखर गया. रुबिन हरमैन 01, सेनुरन मुथुसामी 07, रासी वान डर डुसेन 06 रन बनाकर आउट हो गए.
62 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौटी तो जूनियर एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने काउंटर अटैक किया. उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े. 18 गेंद में 35 रन बनाकर ब्रेविस आउट हो गए. फिर कॉर्बिन बॉश भी एक छक्के के साथ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अंत में गेराल्ड कोएत्जी और जॉर्ज लिंडे ने भी जीत की उम्मीद जगाई. लेकिन लिंडे 20 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए. कोएत्जी भी 16 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका मैच जीत लेगी, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर जीत अपने पाले में कर ली.
70 पर थे 5 विकेट, फिर भी न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, रोमांचक रही मैच की कहानी
2