7
जालंधर | थाना फिल्लौर की पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी करके 8 नशा तस्कर गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि टीम ने फिल्लौर के अलग-अलग गांवों चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नशा तस्करों से 36.71 ग्राम हेरोइन और 255 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसी के साथ एक एक्टिवा भी पकड़ी है। आरोपियों की पहचान सार्थक मसीह निवासी ऊंची घानी, परमजीत मोहल्ला चौधरियां, रिंकू निवासी मियांवाल, संदीप सिंह निवासी मोहल्ला चौधरियां, हैप्पी निवासी इंदिरा कॉलोनी तेहिंग, रमनदीप निवासी मोहल्ला बानिया, सुहास पदम निवासी मोहल्ला भंडेरा और मनिंदर सिंह निवासी गांव गढ़ा फिल्लौर के रूप में हुई है।