राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रियल एस्टेट, पान मसाला कंपनियों और अन्य कारोबारियों के खिलाफ इनकम टैक्स की रेड लगातार जारी है. सोमवार (8 सितंबर) को छापेमारी का छठा दिन है. अब तक अधिकारियों को करोड़ों की चोरी का पता लग गया है.
आयकर विभाग की रेड 6ठे दिन भी जारी है. इसमें 12.50 करोड़ की लेन देन का बड़ा खुलासा हुआ है. अब तक 9.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है और 10.5 करोड़ की ज्वेलरी सीज़ की गई है.
GPS से खोजा का छुपा हुआ गोदामइतना ही नहीं, इनकम टैक्स टीम को क्लाउड सर्वर मिला है जिसमें करोड़ों के लेन-देन का खुलासा हुआ है. पान मसाला ग्रुप के यहां से एक अवैध गोडाउन मिला जिसमें कई 100 करोड़ का माल जब्त किया गया है. CGST टीम को भी बुलाकर मौके पर कार्रवाई की गई है. यह गोदाम जीपीएस डिवाइस से ढूंढा गया था.
मेटल डिटेक्टर से मिली फर्श के नीचे बनी तिजोरीइसके अलावा, IT टीम को एक तिजोरी भी मिली है. मेटल डिटेक्टर से फर्श के अंदर बनी तिजोरी को खोजा गया. रेड में और भी कई रियल एस्टेट समूह का नाम सामने आया है.
100 ठिकानों पर IT रेड जारीदरअसल, आयकर टीम ने जयपुर के 28 ठिकानों और कोटा के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. गोकुल कृपा ग्रुप, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, VRB ग्रुप, भूमिका डेवलपर्स, रियासत ग्रुप और किसान ग्रुप के संचालकों और सहयोगियों पर आयकर की कार्रवाई अब भी जारी है. अलग-अलग जिलों में करीब 100 ठिकानों पर रेड मार जा रही है.
10 करोड़ रुपये का गुटखा जब्तरेड के पांचवें दिन यानी रविवार (7 सितंबर) को कोटा के एक पान-मसाला कारोबारी के यहां रेड के दौरान 10 करोड़ रुपये का गुटखा जब्त किया गया है. यह गुटखा भांकरोटा स्थित एक गोदाम में रखा गया थआ. सीजीएसटी विभाग को यह मामला सौंप दिया गया है. रेड फिलहाल जारी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब्त की गई संपत्ति का आंकड़ा बढ़ सकता है.
9 करोड़ कैश और 10 करोड़ की ज्वेलरी, पान मसाला समेत कई कंपनियों पर छापेमारी में क्या क्या मिला?
47