जयपुर में राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10,000 पदों के लिए लिखित परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है. ये परीक्षा दो दिन यानी 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में लगभग सवा पांच लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें से कुल 5,24,740 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं और उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. इनमें से एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, यानी 3,303 पद सिर्फ महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं.
परीक्षा को पूरी ईमानदारी और बिना किसी गड़बड़ी के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. इस बार पहली बार परीक्षा में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, ताकि किसी को भी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की सुविधा न मिले. इसके अलावा, परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी एंड्रॉयड फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
कड़े इंतजाम
परीक्षा के पेपर के पैकेट अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोले जाएंगे और ओएमआर शीट क्लासरूम में ही सील की जाएगी. हर परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. किसी भी गैर जरूरी व्यक्ति के प्रवेश पर एआई अलर्ट तुरंत एक्टिव होगा और इसकी जानकारी पुलिस हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी.
कितनी पाली में एग्जाम?
पहले दिन यानी 13 सितंबर को दूसरी पाली में कुल 1,05,846 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. दूसरे दिन, 14 सितंबर को परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे तीन दिनों तक विशेष ट्रेनें चलाएगा. इसके अलावा रोडवेज बड़ी संख्या में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा, ताकि उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.
हेल्पलाइन नंबर जारी
परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की सहायता के लिए पुलिस हेडक्वार्टर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. अभ्यर्थी इस हेल्पलाइन पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इसके लिए टेलीफोन नंबर 141-2821597 जारी किया गया है. इसके अलावा दो मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 7340557555 और 9352323625 भी अभ्यर्थियों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे.
क्या बोले अफसर?
परीक्षा केंद्र में सभी अभ्यर्थियों की एंट्री बायोमेट्रिक जांच के बाद ही दी जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अभ्यर्थी किसी असुरक्षित तरीके से प्रवेश न करे. ADG विपिन कुमार पांडेय और ADG वीके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे और सभी निर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें -UPSSC Jobs 2025: यूपी में शुरू होने वाली है बंपर भर्ती, 44000 से ज्यादा पद भरेगा UPSSC
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम के लिए एग्जाम कल, कड़े इंतजाम के बीच होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स
9