हरियाणा के पंचकूला में अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को माता मनसा देवी मंदिर के सभागार में बैठक हुई। उन्होंने मेले के दौरान स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढावा देने और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि नवरात्रे के दौरान देशभर से लाखों की सख्या में श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में दर्शन के लिए आते है। उन्होंने निर्देश दिए कि माता मनसा देवी प्रांगण को नवरात्र मेले के लिए स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो। 24 घंटे रहे मेले की निगरानी राज्यसभा सांसद ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएं। कतारों में व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन करवाए जाएं। हेल्थ इमरजेंसी के लिए रहे तैयारी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफ्टों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों व सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए। ये अधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय आयूर्वेद संस्थान, पंचकूला के नोडल अधिकारी, जिला आयूर्वेद अधिकारी, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य एचसी गुप्ता, आरपी मल्होत्रा, ईश्वर दुहन, ईश्वर जिंदल, पुनित बेदी सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
पंचकूला माता मनसा देवी नवरात्र मेले में रहेंगे स्वदेशी उत्पाद:राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने लिया तैयारियां का जायजा, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक
10