प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. आज यानी 17 सितंबर 2025 को वे अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. साधारण परिवार से उठकर देश की सबसे ऊंचे राजनीतिक पद तक पहुंचने की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. पीएम मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. लोग अक्सर उनके बारे में और उनसे जुड़े अनसुने किस्सों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं, उनकी सैलरी और संपत्ति के बारे में. पीएम मोदी को मिलती है कितनी सैलरी?प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी को हर महीने करीब 1.66 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं. इसमें संसदीय भत्ता, व्यय भत्ता, दैनिक भत्ता और मूल वेतन शामिल हैं. इसके तहत उन्हें 45,000 रुपये संसदीय भत्ता, 3,000 रुपये व्यय भत्ता, 2,000 रुपये दैनिक भत्ता और 50,000 रुपये मूल वेतन के रूप में मिलता है. हालांकि, पीएम मोदी को सीधे वेतन के रूप में केवल 50,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन, उन्होंने यह तय किया है कि वे अपनी पूरी सैलरी को निजी खर्च के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसके बजाय, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में अपनी सैलरी दान कर देते हैं. इसका उद्देश्य देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करना है.पिछले 18 साल में कितनी बढ़ी पीएम मोदी की संपत्तिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति पिछले 18 सालों में बहुत सीमित रूप से बढ़ी है. वर्ष 2007 में उनकी संपत्ति कुल 42.56 लाख रुपये थी. वर्ष 2012 में यह बढ़कर 1.33 करोड़ रुपये हो गई. वर्ष 2014 में संपत्ति 1.26 करोड़ रुपये थी. वर्ष 2017 में उनकी संपत्ति कुल 2.00 करोड़ रुपये पहुंची. वर्ष 2024 में उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये हो गई. पीएम मोदी के पास है कितना कैश?पीएम मोदी के पास कुल नकदी राशि मात्र 52,920 रुपये है. इसके अलावा, उनके पास जमीन या घर जैसी कोई संपत्ति नहीं है. साथ ही उन पर कोई भी लोन या देनदारी बकाया नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर रिटर्न में अपनी इनकम की जानकारी कुछ यूं दी है.
वर्ष 2018-2019 में उनकी आय 11.14 लाख रुपये थी.
2019-2020 में आय बढ़कर 17.20 लाख रुपये हो गई.
2020-2021 में आय 17.07 लाख रुपये दर्ज की गई.
2021-2022 में आय घटकर 15.41 लाख रुपये हुई.
2022-2023 में आय फिर बढ़कर 23.56 लाख रुपये दर्ज की गई.
संपत्ति के तौर पर और क्या है पीएम मोदी के पास?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 52,920 रुपये कैश में हैं. इसके अलावा, उनके एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट और उस पर जमा ब्याज की राशि लगभग 2.85 करोड़ रुपये है. एसबीआई में उनकी अतिरिक्त जमा राशि 80,304 रुपये है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में ब्याज समेत उनकी जमा राशि 9.12 लाख रुपये है. उनके पास जेवेलरी में गोल्ड रिंग की कीमत 2.67 लाख रुपये है. इसके अलावा, अन्य संपत्तियों में क्लेम और इंटेरेस्ट्स की वैल्यू 3.33 लाख रुपये बताई गई है.