‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स का सरप्राइज, लेकर आ रहे हैं नया शो ‘माना के हम यार नहीं’

by Carbonmedia
()

स्टार प्लस अब अपना नया शो ‘माना के हम यार नहीं’ लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह शो पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को देने वाले प्रोडक्शन हाउस से आ रहा है. यह सीरियल अपनी इमोशंस से भरी कहानी और दमदार किरदारों की वजह से दर्शकों के साथ लगातार जुड़ा रहा है. ऐसे में इसी क्रिएटिव टीम द्वारा लाए जा रहे नए प्रोजेक्ट से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें होने स्वाभाविक है. अब अनुपमा टॉप पर है टीआरपी में तो नया शो अनुपमा को टक्कर दे पाएगा या नहीं ये देखना होगा.
‘गुम है किसी के प्यार में’ के बाद मेकर्स का नया सरप्राइजस्टार प्लस के सबसे सफल शोज में से एक ‘गुम है किसी के प्यार में’ रहा है. यह शो प्यार, त्याग और फैमिली ड्रामा को इस तरह से दिखाता है कि दर्शक उससे कनेक्ट हो जाते हैं. इसी सफलता के साथ, मेकर्स अब ‘माना के हम यार नहीं’ नाम की एक और अनोखी कहानी लाने के लिए तैयार हैं, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देने के साथ गहराई और ड्रामा का भी एहसास देगी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

खुशी और कृष्णा की अनोखी कहानीइस नए शो के केंद्र में खुशी नाम की एक किरदार है, जिसे दिव्या पाटिल ने निभाया है. बता दें कि यह टीवी पर आए अन्य किरदारों से बिल्कुल अलग है. शो में खुशी अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए कपड़े प्रेस करके अपना गुज़रबसर करती है. एक युवा महिला के संघर्ष की एक असली झलक, जो  पर्दे पर शायद ही कभी देखने को मिलता है, और यही चीज कहानी को खास बनाती है.
शो में खुशी के ऑपोजिट है कृष्णा, जिसका किरदार मंजीत मक्कड़ निभा रहे हैं. उसकी जिंदगी एक अनोखे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के जरिए खुशी से जुड़ जाती है. दोनों की अलग-अलग दुनियाएं एक दिलचस्प और इमोशंस से भरी कहानी की शुरुआत करती हैं.
माना के हम यार नहीं 7 अक्टूबर से, शाम 7 बजे स्टार प्लस पर एयर होगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment