किन्नौर जिले में भारी बारिश के कारण हजारों लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आपदा प्रभावित निगुलसरी में नेशनल हाईवे-पांच (NH-5) बुधवार शाम 6 बजे से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। इसके चलते किन्नौर जिले की 73 पंचायतों का देश-प्रदेश से संपर्क कट गया है। भूस्खलन के कारण सड़क बहाली का कार्य रोक दिया गया है, क्योंकि लगातार चट्टानें गिर रही हैं। इस अवरोध के कारण हजारों लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों, बागवानों और पर्यटकों को असुविधा हो रही है। मार्ग बंद होने से मंडियों में नहीं पहुंच रहा सेब यह समय क्षेत्र में सेब के सीजन का है और किन्नौर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से सेब पर निर्भर करती है। सड़क बंद होने से बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने की चिंता सता रही है। समय पर बाजार न पहुंचने से सेब खराब हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं तथा क्षेत्र की मुख्य आर्थिकी पर गहरा संकट खड़ा हो गया है। एनएच विभाग रामपुर के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि बुधवार शाम से चट्टानें गिरने के कारण सड़क बहाली के कार्य में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यातायात बंद है और इसे जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
किन्नौर नेशनल हाईवे -5 पर ट्रैफिक बंद:लगातार हो रहा लैंडस्लाइड, 73 पंचायतों का संपर्क कटा, मंडियों में नहीं पहुंच रहा सेब
15