हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। यह कोचिंग अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट से प्रवेश पत्र करें डाउनलोड कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंतरेश कुमार ने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थी 23 सितंबर से अपने ईमेल पर भेजे गए लिंक या डीएसीई-सीयूएच वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 28 सितंबर को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन 4 में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सहायता देना उद्देश्य डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डीएसीई) की स्थापना भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा की गई है। इसका उद्देश्य वंचित वर्गों के युवाओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्रदान कर सशक्त बनाना है। प्रतिमाह 4 हजार छात्रवृत्ति प्रदान प्रो. अंतरेश कुमार ने बताया कि चयनित सभी एससी और ओबीसी अभ्यर्थियों को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से 4 हजार रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर उपलब्ध है।
महेंद्रगढ़ हकेवि में UPSC-HCS की निशुल्क कोचिंग:आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर तक बढ़ी, प्रवेश परीक्षा 28 को
11