जालंधर| कालिका धाम, किशनपुरा में भक्तों की ओर से दुख निवारण चंडी महायज्ञ करवाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता आचार्य इंद्रदेव बब्लू पंडित ने की। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। उन्होंने कहा कि यदि जीवन में समस्याएं आने पर आप घबरा जाते हैं, तो इससे आपके दिमाग का संतुलन बिगड़ जाएगा। इसलिए कैसी भी परिस्थिति आए घबराने के बजाए कड़ा परिश्रम करते रहें और जीवन के पथ पर आगे बढ़ते रहें। सबसे अहम बात यह भी ध्यान में रखें कि अगर आपका विश्वास दृढ़ है तो उसे कोई भी तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आपको आपकी मंजिल अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा िक जो हर परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना जानता है, उसे जीवन जीने की कला आ जाती है। इसलिए जैसी परिस्थिति सामने आए, खुद में वैसे ही बदलाव करते जाएं। अंत में भक्तों ने प्रभु की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रवचनों के बाद आचार्य इंद्रदेव बब्लू पंडित ने भक्तों के साथ मिलकर भजनों का गुणगान व भव्य आरती के दर्शन कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
‘किसी भी परिस्थिति में घबराने की जगह परिश्रम करें और आगे बढ़ें’
8