राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन ने दिव्यांग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को बांटे स्कूटर और व्हील चेयर

by Carbonmedia
()

Jaipur News: राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन यानी रेक्स्को ने मंगलवार को राजधानी जयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को तीन पहिया स्कूटर, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल और दिव्यांग सेंसर के साथ ही अन्य उपकरण भी वितरित किए. कॉर्पोरेशन ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को यह उपकरण कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत मुहैया कराए. सहायता उपकरण मिलने से लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे. 
राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन ने इसके लिए मिलिट्री कैंप के शक्ति ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर को भी शामिल होना था, लेकिन किसी जरूरी कार्यक्रम के चलते वह नहीं पहुंच सके. कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल विजय सिंह और निदेशक ब्रिगेडियर वीएस राठौर ने लाभार्थियों को उपकरण दिए. उन्होंने इस मौके पर कहा  कि यह उपकरण दिव्यांग पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के बहुत काम आएंगे और उन्हें जीवन को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी. 
राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन यानी रेक्सको के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राम अवतार सिंह तंवर के मुताबिक रेक्स्को राजस्थान सरकार का उपक्रम है, जो साल  2012 में गठन के बाद से लगातार काम कर रहा है. उनके मुताबिक रेक्स्को राजस्थान के पूर्व सैनिकों को सम्मानजक रोजगार दिलवाने  के लिए प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम में मेजर जनरल विजय सिंह ने बताया कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत रेक्सको हर साल जरूरतमंद पूर्व सैनिकों को उनकी सहायता के उपकरण देता है. आने वाले दिनों में और ज्यादा संख्या में पूर्व सैनिकों को उपकरण देने की कोशिश की जाएगी.
कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों से जुड़कर उपलब्धियां हासिल करने और बेहतरीन काम करने वाले तमाम पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल विजय सिंह और निदेशक ब्रिगेडियर वीएस राठौर ने इस मौके पर कहा कि सैनिक कभी रिटायर नहीं होता और वह हमेशा देश की सेवा करता है और उसे सुरक्षित रखने व आगे बढ़ाने में अपना योगदान देता है. 
रेक्सको के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राम अवतार सिंह तंवर के मुताबिक इस कार्यक्रम में जीओसी 61 सब एरिया मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा, सैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ शासन उप सचिव भरत सोखियां, रेक्स्को के प्रशासनिक अधिकारी प्रशासन कैप्टन नरेन्द्र गजराज व  रेक्स्को के प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा सूबेदार मेजर बजरंग सिंह राठौड़ समेत बड़ी संख्या में जयपुर के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सुबेदार मेजर दिनेश शर्मा ने किया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment