इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे कई नए Smartphones! बजट से लेकर फ्लैगशिप तक की रेंज में आएंगे दमदार डिवाइस

by Carbonmedia
()

Upcoming Smartphones: मई का आखिरी हफ्ता भारतीय मोबाइल बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है. 26 मई से 31 मई के बीच कई बड़ी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें कम कीमत वाले फोन से लेकर हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस तक शामिल हैं. आइए जानते हैं इस सप्ताह भारत और चीन में किन-किन ब्रांड्स के कौन-कौन से मोबाइल फोन पेश किए जा रहे हैं.


iQOO Neo 10


iQOO का यह नया मिड-हाई रेंज स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और iQOO Q1 चिप के साथ लॉन्च होगा. इसमें 12GB रैम, 1256GB स्टोरेज, 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. फोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, ये फोन 26 मई को बाजार में एंट्री मार सकता है.


Realme GT7 और GT 7T


Realme दो नए मॉडल्स पेश करने जा रही है, GT7 और GT 7T. GT7 में Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी और 144Hz OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. GT 7T में Dimensity 8400 Max चिप, 12GB RAM, 6.8 इंच 1.5K डिस्प्ले और Sony IMX896 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. रियलमी का ये फोन 27 मई को भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है.


Alcatel V3 सीरीज


Alcatel की V3 Ultra, V3 Pro और V3 Classic नाम की तीन नई डिवाइसेज़ इस दिन लॉन्च होंगी. V3 Ultra में Dimensity 6300 चिपसेट, 108MP कैमरा और NXTPAPER स्क्रीन होगी. V3 Pro और V3 Classic में 6.7 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5200mAh बैटरी की उम्मीद है. ये फोन भी 27 मई को बाजार में लॉन्च हो सकता है.


OnePlus Ace 5 सीरीज (चीन)


चीन में लॉन्च हो रहे OnePlus Ace 5 और Ace 5 Ultra में Dimensity 9400e/9400+ प्रोसेसर, 16GB RAM, 7,000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि चीन में ये फोन 28 मई को एंट्री मार सकता है.


Motorola Razr 60


Motorola का नया फोल्डेबल फोन Razr 60 भारत में आ रहा है जिसमें 6.96 इंच की मुख्य स्क्रीन, 3.63 इंच कवर डिस्प्ले, Dimensity 7400X चिप, 50MP कैमरा और 4500mAh बैटरी दी जाएगी. मोटोरोला का ये फोल्डेबल फोन बाजार में 28 मई को बाजार में आ सकता है.


Vivo S30 सीरीज (चीन)


Vivo S30 और S30 Pro Mini चीन में लॉन्च होंगे. इनमें से एक फोन Snapdragon 7 Gen 4 पर और दूसरा Dimensity 9400e चिपसेट पर आधारित होगा. S30 Pro Mini में 6.5K बैटरी और 50MP कैमरा जोड़ी जा सकती है. इस हफ्ते मोबाइल प्रेमियों के लिए कई बेहतरीन ऑप्शंस आने वाले हैं. चाहे आप एक बजट यूज़र हों या फ्लैगशिप का शौक रखते हों, आपके लिए कुछ न कुछ जरूर है.


यह भी पढ़ें:


अब इस देश में बैन होने वाला है टेलीग्राम! जानें क्या है वजह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment