पानीपत में राशन वितरण प्रणाली में डिजिटली सेंधमारी:शहरी-ग्रामीण के उपभोक्ताओं को किया ट्रांसफर; चहेते डिपो होल्डर्स को पहुंचाया लाभ, मुख्यालय पहुंची अधिकारियों की शिकायत

by Carbonmedia
()

हरियाणा के पानीपत में राशन वितरण प्रणाली में बड़ी डिजिटली सेंधमारी की जा रही है। इस सेंधमारी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी शामिल होने की बात सामने आई है। इस तरह की एक शिकायत चंडीगढ़ मुख्यालय के अलावा, केबिनेट मंत्री और एंटी करप्शन ब्यूरो सेल को मेल के माध्यम से दी गई है। जिसमें ग्रामीण और शहरी कार्ड धारकों को इधर से उधर ट्रांसफर कर दिया गया। इतना ही नहीं, शिकायत में है कि चहेते डिपो होल्डर्स को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिन अधिकारियों पर आरोप है, उनकी शिकायत ऊपर भेजी गई है। 5 से 7 हजार राशन कार्ड कर दिए ट्रांसफर मुख्यालय में दी गई शिकायत में काबड़ी रोड के रहने वाले गुरमीत सिंह ने बताया कि मैं पानीपत शहर का आम नागरिक हूं, और आम नागरिक होने का फर्ज निभा रहा हूं। आपको संबंधित विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दे रहा हूं। पानीपत में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात ने बीते 5 माह के अंदर 5000 से 7000 राशन कार्ड को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर करने की एवज में 300 रुपए प्रति राशन कार्ड रिश्वत के तौर पर ली है। जो राशन कार्ड सरकार नए बनाती है, उन राशन कार्डों को उस वार्ड में न डालकर दूसरे वार्ड के डिपो धारक को 200 रुपए कार्ड के हिसाब से उसका राशन बढ़ाने के लिए उस डिपू होल्डर को दर्ज कर दिए जाते हैं। उन राशन कार्डों के माध्यम से डाला गया सरकारी राशन डिपू होल्डर की मदद से बेचा गया । जनवरी से मई तक के इन आंकड़ों से समझिए, कैसे घट-बढ़ रहे कार्ड डिपो धारकों से साठगांठ के आरोप
गुरमीत ने बताया कि यह राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए कार्ड धारक की या संबंधित वार्ड के एमसी की अनुमति लेनी होती है। ट्रांसफर करने के लिए इन अधिकारियों ने न तो विभाग के आला अधिकारियों से अनुमति ली, न ही जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं की अनुमति दर्ज की गई। सरकार द्वारा दी गई AFSO आईडी का दुरुपयोग करके मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। डिपू धारकों के कार्ड बढ़ाए गए हैं, उनसे अधिकारी 20 रुपए क्विटंल के हिसाब से हर महीने कमीशन लेते हैं। यह अधिकारी डिपू होल्डर का जो राशन ट्रांसफर करते हैं, उसमें भी 50 रुपए प्रति क्विंटल डिपो होल्डर कमीशन से लेते है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment