करनाल में आज किसानों ने कॉपर वायर चुराने वाले चोर को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। आरोप है कि युवक खेतों से कॉपर चोरी करके लाया था और खेतों में बैठकर और वायर को जलाकर उसका कॉपर निकाल रहा था। किसानों के सामने युवक ने चोरी की वारदात को कबूल किया। किसानों ने तुरंत डायल-112 को कॉल किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आकर युवक को खोला और अपने साथ पुलिस थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तरावड़ी पुलिस अब युवक से पूछताछ करेगी कि उसने कहां कहां पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और उसके साथ कौन कौन शामिल है। घटना करनाल के भैणी खुर्द की है। युवक ने कबूला- वायर चोरी की
जब किसानों ने चोर को पकड़ा तो उसके पास कॉपर वायर थी और उसने उसमें आग लगाई हुई थी। आग में केबल के जलने के बाद उसका कॉपर निकालकर चोर उसे बेचने की फिराक में था। वहां पर खेतों के किसान पहुंच गए और युवक को कॉपर केबल में आग लगाते हुए देख लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कुछ भी बताने से आनाकानी कर दी। जलती कॉपर वायर को देखकर किसानों को यह समझने में देर नहीं लगी कि यह सभी तारे चोरी की है। जब युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि यह वायर चोरी की है और वह खेतों के ट्यूबवैलों से चोरी करके लाया है और इसका कॉपर निकालकर बेच देगा। चोर बोला-तीसरी बार चोरी की
किसानों ने चोर को एक कपड़े की सहायता से पेड़ से बांध दिया और पुलिस को कॉल कर दिया। आरोपी युवक ने अपना नाम रोहित बताया। उसने अपना एड्रेस धौलगढ़ का बताया है। रोहित ने मीडिया को बताया कि उसने तीसरी बार चोरी की है। पहली बार उसने मोबाइल चुराया था और फिर दूसरी बार उसने कॉपर वायर चुराई और अब तीसरी बार भी उसने कॉपर वायर ही चुराई है। वह इनसे कॉपर निकालकर बेचने वाला था। उसने चार-पांच खेतों से तार चुराई है। रात को उसने अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वह कॉपर को करनाल में शिव कालोनी के आसपास ही बेच देता है। पहले भी उसने वहीं पर कॉपर को बेचा था। भैणीखुर्द के किसान बलजीत सिंह और नरेश ने बताया कि हमारे खेतों से लगातार वायर चोरी की घटनाएं हो रही है। बार-बार नुकसान होता है। सिंचाई में दिक्कतें आती है। पहले कभी चोर पकड़ा नहीं गया। चोर ने पूछताछ में बताया कि 500 रुपए प्रति किलो तार बिक जाती है। वहीं किसान का कहना है कि इन लोगों की 500 रुपए में तार बिकती है लेकिन हमारा तो 10 से 15 हजार रुपए का नुकसान हो जाता है। पुलिस भी आती है और फोटो खींचकर ले जाते है।
करनाल में किसानों ने चोरी करते युवक को पकड़ा:पेड़ से बांधा, खेत में दिनदहाड़े जला रहा था कॉपर की तार
9