Karisma Kapoor Birthday: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. छोटी बहन करीना कपूर ने करिश्मा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. करीना ने करिश्मा और सैफ अली खान के साथ एक खास फोटो शेयर की है. फोटो में करिश्मा और सैफ कुछ बातें करते दिख रहे हैं.
करीना ने करिश्मा-सैफ को किया विश
करीना ने पोस्ट कर लिखा, ‘ये आप दोनों की मेरी हमेशा से फेवरेट तस्वीर है. यूनिवर्स की सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे अच्छी लड़की के लिए… ये हमारे लिए एक मुश्किल साल रहा है. लेकिन आप जानती हैं कि… जैसा कि कहते हैं कि मुश्किल समय लंबे समय तक नहीं रहता. सबसे मजबूत बहनें रहती हैं. मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त…हैप्पी बर्थडे मेरी लोलो.'
बता दें कि करीना और करिश्मा स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों के बीच में स्ट्रॉन्ड बॉन्ड है. करीना और करिश्मा अच्छे और बुरे वक्त में साथ खड़े नजर आती हैं. हाल ही में जब करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हुआ तो करीना भी करिश्म के साथ नजर आई थीं.
वर्क फ्रंट पर करीना कपूर को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आई थी. करीना और अजय की केमिस्ट्री फैंस को बहुत आई थी. इससे पहले करीना को क्रू में देखा गया था. क्रू और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
वहीं करिश्मा को फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था. ये फिल्म पसंद नहीं की गई थी.
ये भी पढ़ें- टीवी के ‘विभीषण’ का दर्दनाक अंत! 9 साल पहले ट्रेन की पटरी पर खत्म हुई थी जिंदगी