फरीदकोट जिले की कोटकपूरा सिटी पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल .32 बोर, पांच जिंदा कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्री मुक्तसर साहिब के गांव धूड़कोट निवासी जीता और कोटकपूरा निवासी छमनपाल सिंह उर्फ सैम के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी करके लाए थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन के निर्देश पर डीएसपी जतिंदर सिंह और एसएचओ चमकौर सिंह की निगरानी में एएसआई भूपिंदरजीत सिंह की टीम ने जैतो रोड पर कार्रवाई की। पुलिस ने गुरु तेग बहादुर नगर लिंक रोड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाना सिटी कोटकपूरा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। एमपी से लाए थे हथियार डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर लाए थे और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस अब आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे कुछ अन्य मामलों के भी सुलझने की उम्मीद है।
फरीदकोट में अवैध हथियारों समेत 2 बदमाश गिरफ्तार:2 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद, वारदात की बना रहे थे योजना; एमपी से लाए थे
6