7
पानीपत | हरियाणा खेल महाकुंभ के लिए आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ। हरियाणा खेल महाकुंभ के तहत हिसार में 11 से 13 जुलाई तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। इस टीम की कप्तानी स्कूल की ही छात्रा जानवी को सौंपी गई है। स्कूली छात्राएं हिमांशी, आरती जूनियर, निधि सीनियर, लक्षिका, केरल, मानसी, निधि, जूनियर, आरती सीनियर, सेजल, रजनी, लक्ष्मी, स्वर्नाली को टीम में शामिल किया गया है। स्कूल मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, प्रिंसिपल मीनाक्षी अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल अनुभा गुप्ता, एथलेटिक्स कोच प्रदीप मलिक ने टीम और कोच धर्मेंद्र सिंह की सरहाना की।