‘पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है’, BJP सरकार पर भड़के सौरभ भारद्वाज

by Carbonmedia
()

Delhi News: पूर्वी दिल्ली में सीवेज मिला गंदा पानी घरों में सप्लाई होने को लेकर कोर्ट से मिली डीजेबी को फटकार के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए.आज हालात ये है कि दिल्ली के जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी गंदा पानी आ रहा है और लोगों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं. लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.’पूरे इलाके की कराई लाइन चेंज’“आप” के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पानी के मुद्दे पर मीडिया बातचीत में कहा कि आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि ना तो बीजेपी के विधायक, ना बीजेपी सरकार के विभाग, ना मंत्री और ना मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है. मेरे अपने घर में 8 साल पहले हम लोगों ने पानी की लाइन बदलवाई. यहां तक कि पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई. कभी गंदा पानी नहीं आया. मगर पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है. सीवर का पानी आ रहा है.’पहले कभी देखा नहीं गया दुर्व्यवहार’सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो. इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया.
‘नई सरकार के कामों में सुस्ती है’सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं,  लगभग 95 फीसद काम पिछली “आप” सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाके के काम मेरे द्वारा सेंक्शन किए गए थे, जिसके लिए मैंने विधायक निधि दी थी. नई सरकार के कामों में सुस्ती है.’सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं’सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना और हर चीज का ढिंढोरा पीटना है. बीजेपी सरकार अपनी बस नहीं लाई, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है. ऐसे ही बीजेपी अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं. सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment