उदयपुर फाइल के खिलाफ महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठन की चेतावनी, ‘अगर फिल्म दिखाई गई तो…’

by Carbonmedia
()

Maharashtra News: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फ्लाइस जल्द रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म पर कई मुस्लिम संगठनों ने सवाल खड़े किए हैं और फिल्म को थियेटर में ना चलाए इसलिए कई मूवी थिएटर को पत्र तक लिखा है.
महाराष्ट्र में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर संगठन ने राज्य भर में फिल्म ‘उदयपुर फाइल’ को लेकर कड़ी पाबंदी की मांग की है इतना ही नहीं 20 से ज्यादा थिएटर को पत्र लिखकर धमकी दी है कि अगर फिल्म दिखाई गई तो उनकी तरफ से कड़ा कदम उठाया जाएगा.
इनका आरोप है कि इस फिल्म में इस्लामी संस्था दारुल उलूम देवबंद, जमीयत उलेमा ए हिंद और खासतौर से मुसलमानों को गलत तरीके से टारगेट किया गया है, जो बेहद निंदनीय है.

फिल्म के निर्माता अमित जानी ने एबीपी न्यूज से कहा कि उन्होंने फिल्म को लेकर मिल रही है धमकी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि इनकी तरफ से संगठन थिएटर को धमकी दे रहे हैं जिससे उनको नुकसान होगा, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मान्यता दी है तो यह लोग ऐसे धमकी नहीं दे सकते.
उदयपुर के टेलर की हत्या की घटना पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स का ट्रेलर जारी हुआ तो बड़ा विवाद हो गया है. इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तेज हो गई है. इस फिल्म के ट्रेलर में नूपुर शर्मा का विवादित बयान भी शामिल है. नूपुर के इस बयान के चलते ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. वहीं फिल्म पर रोक लगाने के लिए मामला कोर्ट में चला गया है.
इसे भी पढ़ें: BJP सांसद निशिकांत दुबे के पटककर मारने वाले बयान पर उद्धव ठाकरे बोले, ‘ऐसे कई लकड़बग्घे…’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment