सिरसा जिले के कालांवाली में स्थित अग्रवाल पीरखाना मंदिर में बीती रात चोरी का प्रयास हुआ। अज्ञात चोर मंदिर में रखी पांच दानपेटियों को निशाना बनाया। चोर दानपेटियों को तोड़ने में असफल रहे। वे तीन दानपेटियां मंदिर परिसर में छोड़कर दो को साथ ले गए। पुलिस को देख दानपेटी छोड़ फरार कालांवाली शहर चौकी पुलिस की टीम उस समय क्षेत्र में गश्त कर रही थी। रात करीब 3 बजे दादू रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति को दानपेटी ले जाते देखा। पुलिस को देखकर वह दानपेटी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दानपेटी को अपने कब्जे में ले लिया। मंदिर के सेवादार खिल्लू धर्मपुरा ने बताया कि चोरों द्वारा ले जाई गई दानपेटियां पहले से खाली थी। चोरी के प्रयास से श्रद्धालुओं में नाराजगी वहीं धार्मिक आयोजन के बाद सभी दानपेटियों से नगद राशि निकाल ली गई थी। इस वजह से कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। श्री अग्रवाल पीरखाना मंदिर कालांवाली का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर में चोरी के प्रयास से श्रद्धालुओं में नाराजगी व्याप्त है। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों का कहना है कि पीरखाना जैसे पवित्र स्थलों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को अतिरिक्त इंतजाम करने चाहिए। मामले की सूचना मिलने के बाद कालांवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरी के प्रयास की जांच की जा रही है और गल्ला छोड़कर भागे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी है।
सिरसा के पीरखाना मंदिर में चोरी की कोशिश:ताला नहीं टूटने पर 2 दानपेटी उठाकर फरार, पुलिस को देख रास्ते में फेंकी
4